बताया जा रहा है कि, ये हादसा रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे केसला के अंतर्गत आने वाले चांदकिया गांव जाने वाले मार्ग पर हुआ है। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, मामले की जांच में जुटी पुलिस हादसे से डरकर भागे चालक को तलाशने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- ऑटो चालक का थाने में उपद्रव : कपड़े उतारकर थानेदार की गाड़ी पर चढ़ा और फिर… देखें वीडियो
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर केसला थाने के एएसआई अनिल कुमार शर्मा ने बताया ,कि मृतिका शाहपुर थाने के धारनमऊ गांव की रहने वाली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धारनमऊ गांव की रहने वाली 27 वर्षीय उर्मिला चौहान अपने पति माखन चौहान और 3 वर्षीय मासूम बेटे इंद्रदेव को लेकर ट्रेक्टर ट्राली से भुसा और गेहूं लेने चांदकिया जा रही थी। यहां पानी गिरने के कारण मार्ग पर पहले से ही काफी फिसलन थी। इसी के चलते चांदकिया रोड से गुजरने वाली बरसाती नदी के पास अचानक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। नदी में कीचड़ और पानी होने से ट्रेक्टर के नीचे मां और बेटे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।